परिवार परामर्श केन्द्र, बहराइच द्वारा परामर्श के फलस्वरुप सुलह के उपरान्त राजी- खुशी, दाम्पत्य जीवन निर्वहन करने वाले दम्पतियों को किया गया सम्मानित ।

बहराइच

आज दिनाँक-13.04.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थिति प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में “परिवार परामर्श केन्द्र, पुलिस कार्यालय जनपद बहराइच” द्वारा जनवरी माह से अब तक कुल 120 पारिवारिक मामलो मे दोनो पक्ष की काउन्सलिंग एवं मध्यस्थता स्थापित कर सुलह समझौता कराये गये मामलों से सम्बन्धित दम्पत्ती जो राजी-खुशी अपना वैवाहिक जीवन निर्वहन कर रहे है,

सम्मान समारोह मे उपस्थित 16 दम्पतियों को पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा बेहतर कार्य करने को लेकर परिवार परामर्श केन्द्र के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम मे आये सभी दम्पत्तियों का स्वागत व प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा मामले को पुलिस तक लाने के निर्णय की सराहना की गयी ।

इस मौके पर महोदय द्वारा बताया गया है कि पुलिस कार्यालय, बहराइच में संचालित यह परिवार परामर्श केन्द्र रिश्तों को जोड़ने के मामले में प्रतिदिन नये आयाम स्थापित कर रहा है ।

केन्द्र द्वारा पूर्व मे प्रत्येक रविवार को ही मामले सुलझाए जा रहे थे, महोदय के जनपद मे कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जनसुनवाई के समय महिलाओ के पारिवारिक/वैवाहिक विवादो से सम्बन्धित काफी मामले प्राप्त होने के कारण, जानकारी करनें पर ज्ञात हुआ कि परिवार परामर्श केन्द्र मे वर्तमान समय मे कुल 553 मामले लम्बित है

ऐसे मे एक नया प्रयोग करते हुए मामलो मे प्रतिदिन के परामर्श हेतु पुलिस कार्यालय में योग्य पुलिस कर्मियो की नियुक्ति की गयी, जिनके द्वारा प्रतिदिन ऐसे मामलो को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है और पारिवारिक रिश्तों की टूटती डोर को भी जोड़ा जा रहा है ।

विगत एक माह से जनपद के दूर दराज के थाना क्षेत्रो से आने वाले मामलो मे पीड़िता के ससुरालीजन को यथासम्भव उसी दिन बुलाकर मामले मे काउन्सलिंग किया जाता है ।

परिवार परामर्श केन्द्र की सफलता मे पुलिस थानो द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है एवं ऐसे पुरुष जिन्हे परिवार परामर्श केन्द्र की काउन्सलिंग की तिथि मे उपस्थित नही हो रहे है उनको उपस्थित कराने मे बीट आरक्षी द्वारा बखूबी निर्वाहन किये जा रहे है, ताकि काउन्सलिंग मे उपस्थित हो एवं मध्यस्थता से प्रभावित होकर अपने दम्पत्ती जीवन को पुनर्जीवित किया जा सके ।

कार्यक्रम के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र के सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा है कि आप सभी के किये जा रहे कार्यो से ही जनपद मे सफलतापूर्वक संचालित हो रहे परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा कुल 291 मामलों में से 120 मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण कराकर उनके परिवार को टूटने से बचाया गया तथा अन्य मामलों मे बिना एफ.आई.आर. एवं न्यायालय के परिवारो ने आपस मे समझौता कर मामलो का निपटारा किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी के मध्य मामूली बातों पर तकरार बढ़ने के कारण एक दूसरे से अलग रहने के लिए तैयार हो जा रहे हैं यदि उनमे सामंजस्य बैठाया जाए तो परिवार पुनः एक होकर कुशल जीवन व्यतीत कर सकता है तथा उपस्थित दंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन, हीरालाल कन्नौजिया, प्रतिसार निरीक्षक लाइन भुवनेश्वर सिंह, प्रभारी उ0नि0 श्री रमाशंकर मिश्र, परिवार परामर्श केन्द्र की महिला पुलिसकर्मी के साथ-साथ जनता के सम्मानित जन व अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *