बीआर अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन

संतकबीरनगर । हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रांगण में डॉ बीआर अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अभाविप के जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित किया गया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों में सामाजिक समरसता का जो झलक दिखाई देता है वह अन्यत्र कही और देखने को नही मिलता। बाबा साहेब ने नारी अस्मिता, गरीब किसान, मजदूर एवम समाज के निम्न तबके के उत्थान के लिए सदैव संघर्ष करते रहे। वे सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है। बाबा साहब सामाजिक समरसता के महानायक थे। उनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि समरस समाज ही राष्ट्र के पुनर्निर्माण की परिकल्पना का आधार है और समरसता के भाव बाबा साहब के विचारों में स्पष्ट परिलक्षित होता है। बाबा साहब समाज मे फैले सामाजिक भेद भाव एवम अस्पृश्यता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे सामाजिक एकता के अग्रदूत रहे। जिला संगठन मंत्री आलोक मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब के विचारों में सर्व समाज को लेकर चलने की क्षमता थी। वे सम्पूर्ण जनमानस के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर डॉ मनोज मिश्रा, मनोज वर्मा, विजय बहादुर, राजेश रंजन त्रिपाठी, मारुति नन्दन पाठक, जिला संयोजक रवि शंकर सिंह, नगर मंत्री आनन्द प्रजापति, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य कृपाचार्य पाण्डेय, दिवस श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *