संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार
कानपुरः भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ता बीते दिन 11:30 पर कमिश्नर कार्यालय में जुलूस बनाकर पहुंचे जहां उन्होंने अपने प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्र का शिक्षक एमएलसी के लिए नामांकन कराया। डॉक्टर मिश्रा ने मुहूर्त के अनुसार 11:49 पर अपना पर्चा दाखिल किया। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर अपने प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्र को कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने जाने का प्रस्ताव पास किया था । जिसे प्रदेश नेतृत्व तथा राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा गया था।
उसी क्रम में भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश संयोजक का शिक्षक सीट के लिए नामांकन कराया। नामांकन कराने वालों में सर्व अभिषेक त्रिपाठी भीम शंकर मिश्रा, मणीन्र्द कुमार, मनोरमा सन्नो, डॉ अजय गुप्ता, राजेंद्र कुमार, राजीव सचान, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर बी एन त्रिपाठी, डॉ अजय मोहन शुक्ला, डॉ उमेश बाजपेई, विनय दीक्षित, विपिन प्रजापति, राहुल द्विवेदी, हर्षित शुक्ला, शुभम गुप्ता व मोहम्मद इमरान सहित सैकड़ों भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विगत 37 वर्षों से शिक्षकों के बीच भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसी को देखते हुए शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ने उन्हें इस चुनाव में टिकट देने की मांग की थी। इसी तारतम्य में आज का यह नामांकन कराया गया है ।, नामांकन करने के उपरांत डॉ मिश्रा सीधे बाबा आनंदेश्वर के दरबार में गए जहां उन्होंने अभिषेक पूजन अर्चन आरती की।