संतकबीरनगर । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विभिन्न प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित किये गये कार्यो का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एवं आवंटित कार्यो को निष्पादित किये जाने के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित कार्यो के सापेक्ष एक-एक कर अबतक की गयी तैयारियों एवं आगे किये जाने वाले कार्यो/जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक को कार्मिको का डाटावेस तैयार कराने मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति कर मतदान पार्टी का गठन कराने तथा समस्त कार्मिकों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माईक्रो आबर्जवर की नियुक्ति करने तथा प्रशिक्षण कराने से सम्बंधित आवंटित कार्यो को समयबद्ध रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड को ई0बी0एम0 मशीनों की एफ0एल0सी0/जांच कराने एवं रेण्डमाइजेशन कराने, ई0बी0एम0 मशीनों के संचालन के संबंध में कार्मिकों को प्रशिक्षण देने, मशीनों का रख रखाव सहित ई0बी0एम0 से सम्बंधित समस्त सूचनाओं का समय-समय पर प्रेषण एवं मैनेजमेन्ट से सम्बंधित निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र को वाहन एवं ईधन सम्बंधी कार्य सहित पोलिंग पार्टी हेतु रूट चार्ट तैयार कराना। लेखन सामग्री/प्रपत्रों की छपाई, सामग्री पैकेटिंग तथा वितरण व्यवस्था से सम्बंधित कार्य बदोबस्त अधिकारी चकबन्दी को सौपा गया है। मतपत्र, डाक मतपत्र/सर्विस मतदाताओं का आदान प्रदान करने सम्बंधित कार्य तथा ई-पोस्टल बैलेट का कार्य डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी द्वारा सम्पादित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा नियंत्रण कक्ष का संचालन सहित समाधान पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराना तथा कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से सम्बंधित समस्त प्रकार के टीमों का गठन मा0 प्रेक्षक निर्वाचन व्यय एवं लेखा के निर्देशन/नियंत्रण में कार्यो की सम्परीक्षा करना, मतदान कार्मिकों का अग्रिम यात्रा भत्ता का वितरण कराना तथा निर्वाचन ड्यूटी मानदेय वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना है।
इसी प्रकार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु अलग-अलग कार्यो हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को नोडल बनाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्य विशेष को सम्पन्न कराने हेतु जिम्मेदारी तय की गयी है, जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी नामांकन तथा मतदान/मतगणना काार्मिकों के प्रशिक्षण/बैठक आदि में नास्ता आदि की व्यवस्था कराना। उप जिलाधिकारी न्यायिक मेंहदावल संजीव राय को टेन्ट फर्नीचर, कुर्सी, मेज, प्रकाश, विद्युत तथा लाउडस्पीकर एवं बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शिव कुमार पाण्डेय को नामांकन से लेकर मतगणना तक के सूचना का आदान प्रदान सम्बंधित समस्त कार्यो का उत्तरदायित्व सौपा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य सम्बंधित कार्यो का प्रभारी बनाया गया है।
जनपद में आदर्श आचार संहिता/कानून व्यवस्था से सम्बंधित कार्यो का अनुपालन कराने एवं एम0सी0सी0 क्रिटिकली एवं बल्ननेबिलिटी मैपिंग सम्बंधित कार्यो को सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल/प्रभारी बनाया गया है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार सहिंता के उल्लघन के प्रकरणों का स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राप्त शिकायतों की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने, भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों/सुझावों पर कार्यवाही कर आख्या भेजने एवं आदर्श आचार संहिता से सम्बंधित सभी निर्देशों का पालन कराने हेतु निर्देशित किया है। इसी प्रकार जिला विकास अधिकारी को नामांकन से मतदान प्रक्रिया तथा मतगणना तक वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था वेव कास्टिंग तथा जीपीएस आदि से सम्बंधित समस्त कार्यो का प्रभारी बनाया गया है। स्वीप योजनान्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करना तथा ई0एल0सी0 का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का कार्य मुख्य विकास अधिकारी को सौपा गया है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान/कम्यूनिकेशन प्लान एवं एस0एम0एस0 अनुश्रवण का कार्य अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र को तथा स्ट्रांग रूम बनवाने सम्बंधित समस्त कार्यो का उत्तरदायित्व अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 को सौपा गया है। परियोजना निदेशक को सोशल मीडिया/मीडिया से सम्पर्क रखन/पेड न्यूज तथा एम0सी0एम0सी0 कमेटी के समस्त कार्यो का नोडल बनाया गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को कम्प्यूटराईजेशन/भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मोबाइल एप/विभिन्न प्रकार के साफ्टवेयर के संबंध में सम्बंधितों को प्रशिक्षण/जानकारी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। उप जिलाधिकारी संजीव कुमार राय को मतदाता पर्ची का मुद्रण एवं वितरण के साथ-साथ मतदाता सूची की वर्किंग कापी तैयार कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। एस0डी0ओ0 (फोन्स) बी0एस0एन0एल0 को दूर संचार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखने, जिला आबकारी अधिकारी को प्रेक्षक व्यवस्था, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद को साफ-सफाई व्यवस्था तथा जिला दिव्यांगजन सशिक्तकरण अधिकारी को समस्त दिव्यांग मतदाताओं से सम्बंधित समस्त कार्यो का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को पूरी तन्मयता एवं संवेदशनशीलता के साथ निर्वाचनy डयूटी एवं निर्धारित कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला आबकारी अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, अधिशाषी अभियान्ता नलकूप लालचन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित निर्वाचन कार्य से सम्बंधित समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।