सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में दी जानकारी
किन-किन योजनाओं का मिल रहा है ग्रामीणों को लाभ
अलीगंज।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला महामंत्री द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पन्ना प्रमुख, मंडलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष से वार्ता की और जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत गांव में जाकर लोगों से वार्ता करें और उनसे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ले कि उनको किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है और अभी कौन-कौन योजनाओं से वंचित हैं।
जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत द्वारा पन्ना प्रमुख, मंडलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष से गांव की रणनीति को लेकर वार्ता की। जिसके अंतर्गत जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत द्वारा गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से वार्ता कर जानकारी की कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किन-किन लोगों को मिला है और अभी कितने लोग योजनाओं से वंचित हैं।
जिला महामंत्री ने ग्रामीणों से वार्ता कर बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनायें पीएम विश्वकर्म योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक लाभ मिल रहा है। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत हर घर फ्री गैस सिलेंडर और आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज, किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसान भाइयों को सम्मान निधि मिल रही है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ और कई योजनाएं हैं जिनके बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
जिला महामंत्री द्वारा गांव वरोलिया, वाजिदपुर, टिकाथर, नगला धीरज और उदयपुर मे ग्रामीणों से जनसंपर्क किया गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश