राम नवमीः भगवान राम के साथ पूजी गई कन्याएं, किया भोज

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां चैत्र नवरात्र के अखिरी दिन राम नवमी पर भगवान के साथ ही मां महागौरी की भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान देवी मंदिरों व घरों में हवन के बाद कन्याओं का पूजन कर उनका भोज भी किया गया। हर ओर देवी गीतों व जयकारों से माहौल भक्तिमय भी रहा।

शक्ति की अधिष्ठात्री भगवती जगदंबा व काली जी की आराधना-साधना के पर्व नवरात्रि में आज प्रातः से ही देवी दरबारों में श्रद्धा की फुहार बरसी। श्रद्धालुओं ने माता रानी को नारियल व चुनरी अर्पित कर दर्शन-पूजन किया व घर-परिवार एवं देश समृद्धि की दुआ मांगी। नवरात्र के दिनों में व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं में विजय लक्ष्मी ,नेहा , अनुराग, ,सुवोध, राघव, मनीश मिश्रा, मोना किट्टू और कीनू, रूची राज मिश्रा, मीठी, नंदन, कृष्णा आदि ने देवी मां का दर्शन कर मंदिरों व घरों में परांपरागत कन्या-पूजन कर हलवा, पूड़ी, चना, दही-जलेबी आदि का भोग लगाया। साथ ही कन्याओं को लाल चुनरी व उपहार भी भेंट किया।

इस दौरान मंदिरों में ‘जय श्री राम व जय माता दी’ कि उद्घोष के बीच घंटाघड़ियाल खूब बजे। वहीं, जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया जिसे भक्तों ने बड़े ही चाव से चखा। इस बार अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी की जिलेभर में धूम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!