स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान दिवस 25 मई को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक

संतकबीरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” SVEEP (Systematic Voter’s Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन बूथो पर 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान हुये थे उन बूथों के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों, सी0डी0पी0ओ0, आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा विकास खण्ड-खलीलाबाद के ग्राम जंगलऊन, तामा, सरौली चहारुम, मोहम्मदपुर कठार, बरी एवं महुई, विकास खण्ड- सेमरियावां के ग्राम पचदेउरी, पचदेउरा, सालेहपुर, चंगेरा मंगेरा, अशरफपुर एवं टेमा रहमत विकास खण्ड-बधौली के ग्राम पडोखर, माधोपुर, भक्ठी एवं मकदुमपुर, विकास खण्ड-मेहदावल के ग्राम डूमरियाबाबू, डमरुवरभरवलिया चौबे, कौवाठोर, पड़रिया, परसापाण्डेय, नटवा एवं जब्बार, विकास खण्ड-सांथा के ग्राम देवकली, पुनया एवं हसवापार, विकास खण्ड- बेलहरकला के ग्राम छपरा, कन्हरापार, बूढ़ी बेलहर एवं कैथवलिया, विकास खण्ड-नाथनगर के ग्राम भैसही उर्फ भैसवरिया, भगौतीपुर, भगवानपुर पूर्वी, रेवटा, शनिचरा बाबू, शनिचरा पूर्वी, साखी, सुबखरी, सुक्खीपुर एवं सुकरौली, विकास खण्ड-हैंसर बाजार के ग्राम रामपुर दखिनी, बनतवार, औराडांड, बरपरवा, करमा एवं मदार, विकास खण्ड-पौली के ग्राम लौकिहा एवं गागरगाड, संत कबीर नगर में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को मतदान दिवस दिनांक 25 मई को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *