संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास चौकी अंतर्गत बनगावा गांव में भटक कर आए हिरण को ग्रामीणों ने सुरक्षित पकड़ लिया।शनिवार की सुबह नौ बजे के आसपास एक हिरण को कुत्ते दौड़ा रहे थे गांव के राम अवध, हरीश, अजय कुमार, रामसरन, जोखन जायसवाल ,ग्राम प्रधान विरेंद्र चौरसिया, राम भजन, बलिराम, भोला आदि लोगों ने कुत्तों को भगाकर हिरण को पकड़ कर बांध दिया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने बौरब्यास चौकी प्रभारी व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान हिरण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।