ऑल इण्डिया पुलिस की दिनांक 26.02.2024 से दिनांक 02.03.2024 तक नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित 72वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबाल कलस्टर प्रतियोगिता-2023 मेंउत्तर प्रदेश पुलिस सेपक टकरा टीम की ओर से जनपद बहराइच की महिला आरक्षी शशि प्रभा द्वारा प्रतिभाग कर कड़ी मेहनत एवं लगनशीलता का परिचय देते हुये टीम ईवेन्ट स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुये तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया गया ।महिला आरक्षी शशि प्रभा के इस कुशल खेल प्रदर्शन के लिये पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा उन्हे सम्मानित करते हुये उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी गयी ।