संसदीय क्षेत्र-57 कैसरगंज के पुलिस प्रेक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद बहराइच के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण, समुचित मूलभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा कर, स्थानीय लोगो से संवाद स्थापित करते हुए आमजन को किया गया जागरुक ।

लोकसभा क्षेत्र-57 कैसरगंज के पुलिस प्रेक्षक अर्णव घोष (IPS) द्वारा दिनांक 20.05.2024 को प्रस्तावित निर्वाचन को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत दिनांक 09.05.2024 को जनपद के 05 थाना क्षेत्रो के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो/बूथों का निरीक्षण किया गया । अर्णव घोष(IPS)

द्वारा जनपद के थाना जरवल रोड के प्रा0वि0 बम्भौरा, प्रा0वि0 मुस्तफाबाद व जय जवान जय किसान इंटर कालेज, जरवलरोड एवं थाना कैसरगंज के प्रा0वि0 प्यारेपुरवा, प्रा0वि0 ऐनी, थाना हुजूरपुर के प्रा0वि0 सहसलमपुर पुरैनी व प्रा0वि0 हुजूरपुर तथा थाना पयागपुर के प्रा0वि0 इंदिरापुर व प्रा0वि0 सचौली व थाना विशेश्वरगंज के प्रा0वि0 उधरना सरहदी का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा मतदान केन्द्रो/बूथो की स्थितियों की समीक्षा कर, सभी सम्बन्धित को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने हेतु माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशो का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों से सम्बन्धित क्षेत्रो की निरन्तर निगरानी करते हुए अराजक तत्वों द्वारा अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाये जाने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये ।

इस दौरान क्षेत्र के पेशेवर अपराधियों, अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध मतदान के पूर्व प्रभावी विधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा कैसरगंज तहसील मुख्यालय पर स्टेटिक सर्विलांस टीम का औचक निरीक्षण कर आने जाने वाले सभी वाहनो की सघन चेकिंग किए जाने के निर्देश दिये गये तथा विधान सभा पयागपुर के एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सभी क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रो से सम्बन्धित स्थानीय लोगो से संवाद स्थापित करते हुए उन्हे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किय़े जाने हेतु प्रेरित किया गया ।

मतदान केन्द्र से सम्बन्धित विद्यालय के कक्षो एंव शौचालयो की समुचित साफ सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभागो से अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया । विद्यालयो/मतदान केन्द्रो मे ऐसी सामग्री न रखी जाये जिसे किसी अराजक तत्व द्वारा चुनाव के दौरान छतिग्रस्त किया जा सके या उसका अन्यथा प्रयोग किया जा सके ।

विद्यालयो में दिव्यांगजनो के लिए रैम्प बने है, लेकिन उन रैम्पो पर साइड सपोर्ट के लिए पाईप नही लगी है अथवा टूटी हुई है, वहाँ बल्ली या रस्सी से सपोर्ट लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । सभी क्रिटिकल बूथो के आस-पास के मकानो एंव 200 मीटर तक रास्ते के दोनो तरफ के भवनो की छतो की ड्रोन कैमरे के माध्यम से अनिवार्य रूप से चेकिंग करा ली जाये, यदि किसी भवन की छत पर ईट, पत्थर, बोतल आदि सामग्री रखी पायी जाये तो ऐसी समस्त चीजो को छतो से हटवा दिया जाये ।

प्रेक्षक श्री अर्णव घोष द्वारा थाना क्षेत्र जरवलरोड, कैसरगंज, हुजूरपुर के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कैसरगंज व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के साथ सम्बन्धित थाना प्रभारी तथा थाना पयागपुर, विशेश्वरगंज के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पयागपुर व क्षेत्राधिकारी पयागपुर के साथ सम्बन्धित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *