फर्रुखाबाद विधानसभा प्रत्याशी को जीताने की जीतोड़ मेहनत कर रहे कार्यकर्ता
अलीगंज। फर्रुखाबाद विधानसभा सीट पर मतदाता चुनावी रंग में रंगे हैं। चुनाव प्रचार रोचक दौर में पहुंच गया है। प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी का गणित बना रहे हैं।
फर्रुखाबाद विधानसभा से पुन: भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को जीतने के लिए कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं। भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता मोदी-योगी द्वारा कराए कार्यों को लेकर गांव-गांव जाकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं। इस दौरान वह बुजुर्गों के पैर छूकर भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को जीताने का आशीर्वाद ले रहे हैं।
जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत और विधायक पुत्र सूरज राठौड़ गांव-गांव, घर-घर जाकर भाजपा सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को बताते हुए मतदाताओं से पुनः फर्रुखाबाद विधानसभा से प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत को जीताने की अपील कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
इस दौरान ग्राम नदराला, गयासिंहपुर, बलदेव नगर, पोखी नगला, मिल्क, सासोता दोषतपुर, डिवाइया, अख्तियारपुर, श्याम नगर, मोहन, नगला फरसोली आदि गांव में घर घर जाकर वोट मांग रही है। इस दौरान जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत के अलावा रणजीत सिंह प्रधान, लोकपाल शाक्य, आशीष राठौर, रविंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, बिट्टू राठौर, भानु राठौर, सुखवीर सिंह चौहान, संगीत तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश