आज दिनांक 11.05.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत घण्टाघर चौकी इंचार्ज श्री आलोक कुमार व वंशीरगंज चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह मय अद्धसैनिक बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील बूथ अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व भीड़-भाड़ वाले मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च / एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी ।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया व लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । पैरामिलिट्री फोर्स व थाना कोतवाली नगर के अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।