संतकबीरनगर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर/न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार विधि छात्र-छात्राओं के लिये ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा 01 जून से 30 जून के मध्य जनपद गोरखपुर में कराया जाना प्रस्तावित है। जनपद में विधि विद्यालयों में ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो उक्त इंटर्नशिप में प्रतिभाग हेतु इच्छुक है, वह अपने आवेदन पत्र 25 मई तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर में जरिये रजिस्ट्री अथवा सीधे अपने आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय गोरखपुर में भी उपरोक्त वर्णित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है। उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना विधि विद्यालयों के प्राचार्यों को प्रेषित की जा चुकी है। उपरोक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिये इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर से प्राप्त कर सकते हैं।