कुठौंद जालौन, कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिचौली मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसमें दस बकरियां, दो भेसे, भूसा, गेहूं एवं मटर जलकर खाक हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बिचौली निवासी राजू पुत्र स्वर्गीय जागेश्वर के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णपाल सरोज को दी गई जो
तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए घटनास्थल पर हदरुख चौकी इंचार्ज विनीत कुमार तथा 112 डायल नंबर और उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान महेश कुमार, थाना इंचार्ज कुठौद, चौकी इंचार्ज हदरुख, तथा डायल 112 नंबर ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आंग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ चलकर स्वाहा हो गया अपना सब कुछ जला हुआ देख कर राजू बिलख बिलख कर रोने लगा वहां पर मौजूद ग्राम प्रधान महेश कुमार ने राजू को धीरज बधाते हुए कहां कि हमसे जो भी मदद होगी वह हम करेगे,