झारखंड के जिला पूर्वी सिंहभूम स्थित मोऊभंडार, ताम्रनगरी, ताम्र प्रतिभा मंच, फुटबॉल मैदान, घाटशिला में आज दिनांक 19 मई 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर भाजपा के अनेक मंडलों से प्रातः काल से ही अलग-अलग समूह में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रवाना हो रहे हैं।
इसी क्रम में भाजपा गोविंदपुर मंडल से मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में अनेक छोटे-बड़े वाहनों से सैकड़ो की संख्या में प्रातः 9:00 बजे भाजपा के कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट से नरेंद्र मोदी जिंदाबाद एवं विद्युत वरण महतो जिंदाबाद तथा अबकी बार 400 के पार का नारा लिए रवाना हुए।