10 लोग हुए घायल, एक की मौके पर मौत
अलीगंज।थाना अलीगंज से फर्रुखाबाद महिंद्रा गाड़ी से चौथी चलाने जा रहे थे तभी अचानक गाड़ी का टायर फटने से हादसा हो गया जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए और वहीं 13 वर्षीय नाबालिक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने हालात को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कोतवाली अलीगंज के ग्राम पलरा निवासी चंद्रवीर की पुत्री डॉली की चौथी चलने ग्राम नगला मोक्ष फर्रुखाबाद जा रहे थे। तभी अमरोली रोड ग्राम वल्लम नगला के पास अचानक किन्हीं कारणों से टायर फट गया और गाड़ी पलट गई जिसमें सवार 10 लोग ग्राम अगोनापुर निवासी 28 वर्षीय गौतम पुत्र रामौतार, 70 वर्षीय शिवदयाल पुत्र ख्यालीराम, ग्राम पलरा निवासी 12 वर्षीय आशीष, 8 वर्षीय आर्यन और 5 वर्षीय आरुष पुत्रगण श्यामवीर सिंह, 5 वर्षीय अभी पुत्र ओमवीर सिंह,
थाना बेवर मैनपुरी के बड़ाहार निवासी 32 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र भारत सिंह, बबली पत्नी विक्रम सिंह, निशा पत्नी धीरेंद्र सिंह, 5 वर्षीय देव पुत्र दीपेंद्र सिंह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने गौतम पुत्र रामौतार और शिवदयाल पुत्र ख्यालीराम की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही 13 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह मौत हो गई। अरुण कुमार की मौत से पारिवारिजनों में कोहराम मच गया।