उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड प्रभारी विजय शंकर नायक ने आज हो रहे चुनाव में जनता के सवालों को हासिये में रखकर चुनाव लड़ रही भाजपा झामुमो-कांग्रेस पर तीखे तंज करते हुए उक्त बातें कहीं। इन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी हो चाहे कांग्रेस- झामुमो पार्टी हो सभी जनता के बुनियादी सवालों को गौण में रखकर चुनाव लड़कर सत्ता की मलाई चाटने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं जो जनता के लिए शुभ संकेत नहीं है ।
श्री नायक ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी लव जिहाद, लैंड जिहाद ,राजनीतिक जिहाद ,आंतकवाद, 370, राम मंदिर जैसे मुद्दों को रखकर चुनाव लड़ रही है और जनता के जो बुनियादी मुद्दे हैं उसे आगे नही कर चुनाव नहीं लड़ना चाह रही है तो दूसरी और कांग्रेस सिर्फ संविधान बचाने, आरक्षण बढ़ाने,राफेल तथा सिर्फ मोदी फोबिया एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सोरेन को जेल भेजने जैसे मुद्दों को ही सिर्फ खड़ा कर जनता से अपना वोट लेने का प्रयास कर रही है इससे जनता का भला कभी भलाई नहीं होने वाला है ।
आज कोई भी पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना ,जल ,जंगल ,जमीन की लूट, केंद्रीय कानून को सख्ती से जनहित में लागू करना विभिन्न जनता के जनहित वाले अयोग को मजबूत करने के सवाल को खड़ा नहीं करना चाहती है को मुद्दा नहीं बनना चाहती और सिर्फ येन केन प्रकरेण चुनाव जीतकर सत्ता का मठाधीश बनकर सिर्फ सत्ता की मलाई चाटने का प्रायस किया जा रहा है और जनता को बेवकुफ बनाया जा रहा है ।