संतकबीरनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्णढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मा0 प्रेक्षक (सामान्य) जनक प्रसाद पाठक व मा0 प्रेक्षक (व्यय) ब्रजकिशोर सिंह द्वारा विगत दिवस देर रात्रि 12ः35 बजे 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा-धनघटा के अन्तर्गत एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 टीमों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिरहड़घाट पुलिस चौकी पर एस0एस0टी0 टीम के प्रभारी धुव्र कुमार एवं एफ0एस0टी0 टीम-2 के प्रभारी शशिकांत पाण्डेय आपनी टीम के साथ जांच करते हुए पाये गये।
मा0 प्रेक्षकगण द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान तहसील-धनघटा के एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीमों द्वारा अभी तक रूपये, शराब आदि के बारामदगी न किये जाने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा प्रेक्षक द्वारा सभी एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीमों को उक्त कार्य कड़ाई के साथ किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। नाथनगर चौराहे पर एफ0एस0टी0 टीम-01 के प्रभारी अभय प्रताप सिंह मौके पर निरीक्षण करते हुए पाये गये। उन्हें भी उक्त कार्य कडाई के साथ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर लाइज़न ऑफिसर सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता, लाइज़न ऑफिसर व्यय प्रेक्षक जे0पी0 तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।