मताधिकार करें : गौरतलब हो कि अपने शहर के जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कुछ दिन पहले अपने शहर वासियों के लिए आमंत्रण पत्र जारी कर लोगों से स्नेह भरा अपील किया है कि- भेज रहे है स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को 25 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को। वहीं आज दिनांक 21 मई को स्काई बैलून के माध्यम से मतदान तिथि 25 मई को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है।कहा गया कि सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, हमारे एक वोट से फर्क पड़ता है। मतदान दिवस के दिन अपने परिवार और आस- पड़ोस के लोगों को भी साथ लेकर बूथ पर जायें। उन्होने 25 को 25 के साथ बूथ पर जाने की अपील की। जाहिर सी बात है कि इतने प्यार भरा निमंत्रित पत्र पाकर मतदाता प्रभावित हुए हैं और उम्मीद है कि मतदाता अपने कर्तव्यों का पालन अवश्य करेंगे।वहीं नवक्रांति इंडिया न्यूज़ के माध्यम से मैं भी कहना चाहूंगा कि समय की पुकार- उठो- जागो, छुट्टी का फायदा उठाओ और राष्ट्री हित में अपने जन नायक को वोट कर आओ। आपका मत- आपका हक- अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आप यह न सोचे कि मेरे एक वोट से क्या होता है; आपका एक वोट शहर की दशा में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है।