सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी (10 + 2) मान्यता प्राप्त विद्यालय, अलीगंज नगर के प्रतिष्टित संस्थान जी० डी० इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को अभिभावक – शिक्षिक बैठक आयोजन किया गया |
विद्यालय के मैनेजर श्री सुल्तान सिंह यादव जी ने अभिभावक – शिक्षक बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चें हमारे भविष्य है और उनके उन्नयन के बारे में सोचना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है और आप सभी से अनुरोध है कि आगामी सभी बैठकों में आप अधिक – अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने बच्चों के उन्नति बारे में अध्यापकों से अवश्य बात करें |
शिक्षक और अभिभावक के बीच में दूरी जीतनी कम रहेगी उतना बच्चों का अधिक से अधिक विकास सम्भव है | बैठक में विद्यालय के उपप्रबंधक श्री यश कुमार जी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य यूनिट टेस्ट में बच्चों के प्रदर्शन तथा उनके शैक्षिक उन्नयन के बारे में जानकारी देना है
तथा बताया कि नए सत्र 2024 – 25 के लिए कक्षा 11 में प्रवेश हेतु सभी विषय जैसे – हिंदी, अंग्रेजी , इतिहास, बिज़नेस स्टडीज, एकाउंटेंसी, सोशियोलॉजी, अर्थ शास्त्र, कंप्यूटर साइंस, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित आदि उपलब्ध हैं |
विद्यालय के कक्षाध्यापकों ने विद्यार्थियों की उपस्थिति, कक्षा में प्रदर्शन, कक्षा में व्यवहार आदि के बारे में अभिभावकों जानकारी दिया |
इस अवसर पर बच्चों को ग्रीष्म कालीन अवकाश हेतु प्रोजेक्ट वर्क तथा होम असाइनमेंट दिए गए | विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय जी ने बताया कि बैठक के आयोजन का उद्देश्य अभिभावक – शिक्षक बंधन को मजबूत करना है |
कई अभिभावकों ने अपनी चिंताओं पर चर्चा की जिसे शिक्षक / शिक्षकाओं ने धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें उचित सलाह दिया | इस मौके पर सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश