मक्का की फसल नष्ट करने को लेकर कराया मामला दर्ज*l

अलीगंज। तहसील अलीगंज के थाना जसरथपुर के ग्रामीण किसान द्वारा नामित लोगों के खिलाफ मक्का की फसल नष्ट करने को लेकर थाने मे मामला दर्ज कराया है।

थाना जसरथपुर के नगला उम्मेदनिवासी अजब सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह मैं थाना दशरथपुर पर प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराकर बताया कि प्रार्थी की आराजी मौजा नगला उम्मेद परगना आजमगर मे है। जिसमे प्रार्थी ने मक्का की फसल बोई है।

जिसको जितेन्द्र उर्फ टिल्लर पुत्र राधेश्याम निवासी नगला बहादुर थाना जसरथपुर द्वारा प्रार्थी के मक्का की फसल को नुकसान कर रहा था जिसका पर मना किया तो जितेन्द्र उर्फ ढिल्लर ने 29 मई की रात्रि लगभग 10.30 बजे अपने तीन साथियों के साथ मक्का के खेत मे आकर मक्का तोडकर काफी नुकसान कर दिया।

प्रार्थी मक्का की सिचाई कर रहा था। मना किया तो गाली गलौज करत हुए जायज नाजायज हथियार लहराते हुए मारने को दौडे चीख पुकार होने पर पड़ोस मे सिचाई कर रहे सुरेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह व विजेन्द्र पुत्र नेत्रपाल व अन्य निवासीगण नगला उम्मेद थाना जसरथपुर के आने पर जितेन्द्र उर्फ ढिल्लर देख लेने की धमकी देकर चले गये। उक्त प्रकरण की थाना स्तर से जांच की जा रही है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *