जमशेदपुर :उदितवाणी के संस्थापक व संपादक राधेश्याम अग्रवाल के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक!

शोक! किसी भी शख्स व विषय- वस्तु पर गहराई तक जाकर फिर उसपर धड़ाधड़ कलम चलाने में माहिर; हिंदी दैनिक ‘उदित वाणी’ के संस्थापक व संपादक राधेश्याम अग्रवाल के निधन से जमशेदपुर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

बताते चले कि 84 वर्षीय राधे श्याम अग्रवाल का शनिवार प्रातः टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में गंभीर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वें 1980 में मध्य-प्रदेश के बिक्री कर विभाग मे सहायक आयुक्त के पद पर 12 वर्षों तक कार्य किया इसके बाद इस्तीफा दे दिया और 22 अगस्त 1980 को जमशेदपुर में आकर जमशेदपुर का पहला हिंदी दैनिक ‘उदित वाणी’ लॉन्च किया।

जिसका विमोचन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने किया था। श्री अग्रवाल 2005 में झारखंड की शिबू सोरेन सरकार मेंं प्रेस सचिव भी रह चुके थे।

वे अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। बड़े बेटे उदित अग्रवाल ‘उदित वाणी’ के प्रकाशन से जुड़े हैं और यंग इंडियंस नामक संगठन के जरिए समाज के वंचितों का जीवन बेहतर करने की मुहिम से संबद्ध हैं। छोटे बेटे हिमांशु अग्रवाल अमेरिका में रहते हैं वहीं उनकी बेटी परिवार के साथ दुबई में रहती हैं। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार आज अपराह्न 3:00 बजे के बाद जुगसलाई के शिव घाट पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *