संतकबीरनगर।नगर पंचायत धर्मसिंहवा में दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में कलनाखोर की टीम फाइनल मैच में जीत कर विजेता और वसडीला की टीम उपविजेता बनी। प्रतियोगिता के उपरांत विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
नगर पंचायत धर्मसिंहवा स्टार स्पोर्ट वालीबाल की ओर से दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन नगर पंचायत धर्मसिंहवा चेयरमैन वसीउद्दीन अंसारी ने किया था जिसमें छह टीमों ने भाग ली थी। प्रतियोगिता में सिकरी, पचमोहिनी, धर्मसिंहवा,मेहदूपार की टीम को कलनाखोर व वसडीला की टीम ने हराकर फाइनल मैच में पहुंचा कलनाखोर की टीम ने रोमांचक मैच में वसडीला टीम को हराकर खिताब जीता।