संतकबीरनगर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-खलीलाबाद ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचनार्थ अवगत कराया है कि बिजली चोरी रोकने एवं उपभोक्ताओं को त्रुटिरहित बिल सहित अन्य सुविधाओं के लिए बस्ती क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद-सन्तकबीर नगर के अन्तर्गत लगभग 2.94 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जाने की कार्य योजना निर्धारित है, जिसमें खलीलाबाद शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाये जाने हेतु मेसर्स जीनस पावर लिए द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। खलीलाबाद शहरी क्षेत्र में 15 जुलाई 2024 से प्रथम फेज में लगभग 15 हजार बिजली उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगाये जाने हेतु जीनस पावर लि० द्वारा कार्य योजना सुनिश्चित किया गया है।