सामान्य लोकसभा निर्वाचन- 2024 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच  वृन्दा शुक्ला द्वारा मतगणना से सम्बन्धित अधिकारीगण व केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं जनपद के पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ।

बहराइचआज दिनांक 03.06.2024 को द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ऑडिटोरियम हॉल में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना में पुलिस बल/केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर, लोकसभा क्षेत्र-56 बहराइच व 57 कैसरगंज की मतगणना सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस व्यवस्था को “त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था” में विभाजित किया गया है ।जिसमें आउटर कार्डन के प्रभारी अधिकारी रामानन्द कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व इनर कार्डन/आइसोलेशन कार्डन के प्रभारी अधिकारी डॉ० पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण होगें ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना स्थल गल्ला मण्डी थाना दरगाह शरीफ में दिनाँक 04.06.2024 को मतगणना में दो पालियों मे ड्यूटी लगायी गई है, जिसमें 15 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 6 निरीक्षक अतिरिक्त, 101 उ0नि0, 515- मुख्य आरक्षी/ आरक्षी, 76- महिला आरक्षी, 14 –आरक्षी यातायात व इसके अतिरिक्त SSB की 01 कम्पनी, एसएपी(पीएसी) 01 कम्पनी, पीएसी 02 प्लाटून की ड्यूटी लगायी गयी है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना के समय माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए अपनी ड्यूटी को पूर्ण मनोयोग एवम् लगन से करेंगे।ड्यूटी के दौरान, निर्धारित गेट से सम्बन्धित लोगो की अच्छे से चेकिंग करने के बाद ही अन्दर जाने देंगे।

किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति एवम् प्रतिबंधित वस्तुओ का प्रवेश किसी भी दशा में न होने पाए। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारी, मतगणना ड्यूटी में थानों के प्र0नि0/थानाध्यक्ष, निरीक्षक, उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *