बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में रामानन्द कुशवाहा ,अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) जनपद बहराइच व रूपेन्द्र कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व करूणाकर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय बहराइच द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0स0- 13950/2019 राज्य प्रति दिनेश कुमार धारा 498A/323/504/506 भा0द0वि ¾ डी0पी0 एक्ट थाना बौण्डी अ0स0-118/2019 जनपद बहराइच तारीख पेशी 06.06.2024 में अभियुक्त 1. मुरली पुत्र सन्तराम निवासी तुलापुरवा दा0 गजाधरपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच को उसके घर से हिरासत पुलिस में लेकर थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।