कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर दीप एक दूसरे को दी बधाई, की आतिशबाजी
अलीगंज। फर्रुखाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत की लगातार तीसरी बार जीत पर उत्साह से लबरेज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखें फोड़कर मिठाइयां बांट अपनी खुशियों का इजहार किया।
भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत के हैट्रिक लगाने पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। मतगणना के दौरान जैसे-जैसे सांसद के जीत का अंतर बढ़ता गया तो पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश बढ़ने लगा। जैसे ही सांयकाल के बाद भाजपा को निर्णायक बढ़त मिली तो पदाधिकारी व कार्यकर्ता जगह-जगह पटाखें फोड़ मिठाइयां बांटना शुरू कर दिए। यह जश्न देर रात तक जारी रहा।
वही अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के आवास पर कार्यकर्ताओं ने सांसद मुकेश राजपूत की जीत पर आतिशबाजी चलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। ग्राम अमरोली रतनपुर सहित श्याम नगर डिवाइयां अख्तयारपुर, सजैरा, नगला पड़ाव, विजैदपुर, नयागांव, मंगदपुर, फर्दपुर आदि गांव में समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला जहां समर्थकों ने सांसद मुकेश राजपूत हैट्रिक लगाने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी तथा खुशी का इजहार किया। इस मौके पर विधायक पुत्र सूरज राठोर, जीतू राठोर, भानु राठौर, सुखवीर तोमर, बिट्टू राठौर निलेश राजपूत, श्याम सुंदर, अशोक राजपूत, मुकेश राजपूत साहित्य भाजपा के कार्यकर्ता व काफी मात्रा में समर्थक मौजूद रहे।
जिला महामंत्री आशीष राजपूत ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में भी पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने में अथक परिश्रम किया और मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाया। जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की दिशा में अपना जनादेश दिया है।
विधायक पुत्र सूरज राठौर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है जो सांसद मुकेश राजपूत को तीसरी बार अपना सांसद चुनकर जनता ने आशीर्वाद दिया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश