छत से फेके पत्थर किया पथराव, मामला कराया दर्ज
अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में चुनाव के संबंध में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने को लेकर मारपीट कर घायल करने और पथराब की घटना को अंजाम देने को लेकर थाना अलीगंज में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है।
थाना अलीगंज के ग्राम फतेहपुर जानसी निवासी अनीश पुत्र प्रदीप ने थाना अलीगंज पर रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि गुरुवार को समय 8.15 बजे शाम में जब गांव में अपना ट्रैक्टर खड़ा करके घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते मे उपेन्द्र व नन्ने पुत्र गड कमल सिंह मिले तो मुझे रोककर कहने लगे कि आज कल स्टेटस पर बहुत बधाई दे रहा है। इसी बात को लेकर दोनों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे तथा उपेन्द्र ट्रकटर की लिफ्ट की पटली खोलकर ले आया तथा मेरे हाथ में दे मारी जिससे मेरे हाथ में काफी चोट आई है में वहां से भागा तो दोनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी इसके बाद दोनो लोगों ने छत पर चडकर मेरे घर में पथराव किया जिससे मेरी चाची रंजना देवी के पैर में चोट आई है। थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश