थाना अलीगंज में आयोजित समाधान दिवस में पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण

जन समस्याओं के दौरान मौके पर मिला निस्तारण, फरियादियों को मिली राहत


अलीगंज।आचार संहिता खत्म होने के बाद शनिवार को थाना अलीगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान पांच शिकायतें आई जिसको प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण कराया गया।

शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कोतवाली अलीगंज परिसर में जन समस्याओं को सुना गया। इस दौरान पांच प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनको मौके पर ही निस्तारण कराया गया। जिसमें पहले प्रार्थना पत्र मारपीट व झगड़े से संबंधित प्राप्त हुआ। विक्रम सिंह पुत्र मेहमान सिंह निवासी किनौली खैराबाद अलीगंज ने थाना अलीगंज में मारपीट झगड़े को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिसको कोतवाली अलीगंज प्रभारी अमित कुमार व राजस्व टीम द्वारा मौके का निरीक्षण कर एक दूसरे पक्ष को समझाया और मौके पर ही मामले का निस्तारण कराया। वही दूसरा प्रार्थना पत्र गुंजन देवी पत्नी राम लडैते निवासी हृदयपुर अलीगंज ने जमीन बंटवारे व गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर प्रशासनिक अधिकारी व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर एक दूसरे पक्ष को समझाया और फैसला कराया। वहीं तीसरा मामला अजमेर देवी पत्नी संजय सिंह निवासी टपुआ अलीगंज ने जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि जानवरों को खोलकर भगा दिया और मेरे साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा इसी संबंध जमीनी विवाद से दो और मामले आए जिसको मौके पर ही निस्तारण कराया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार सतीश कुमार, कोतवाली प्रभारी अलीगंज अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल, रामवीर सिंह उप निरीक्षक, जितेंद्र सिंह तहसीलदार, कौशलेंद्र, सुखवीर सिंह, ओम नमो नारायण, संतोष कुमार अन्य प्रशासनिक व राजस्व टीम के अधिकारी मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *