टूटी फूटी सड़कों पर आए दिन भरा रहता है पानी, नौनिहाल को होती है परेशानी
कई बार की संबंधित अधिकारियों से शिकायत, नहीं मिला समाधान
अलीगंज। जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों खर्च करके ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ बनाना चाहती है। लेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता की चलते ग्रामीण क्षेत्र में विकास तो दूर की बात है। ऐसा ही मामला विकासखंड अलीगंज के ग्राम कुढा में देखने को मिला जहां सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह उड़ाई जा रही जो खुद बयां कर रहा है।
विकासखंड अलीगंज के ग्राम कुढा के अधिकांश मोहल्लों में गंदे पानी टूटी-फूटी सडक रोड पर पानी भरा रहने की समस्या बनी हुई है जहां गंदे पानी के निकास की ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई। मालूम हो कि ग्राम के सुरेश कुमार नरेंद्र लालाराम नन्हे बाल्मिक अमित कुमार के गेट के सामने पर प्रतिदिन पानी भरा रहता है गंदा पानी जिससे छोटे नौनिहाल बच्चे गिरकर निकलते हैं
ग्राम वासियों का कहना है कि नाली की साफ सफाई करने के लिए यहां पर कोई नहीं आता है और ग्राम वासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है हम लोगों ने रास्ता बनवाने के लिए शिकायत भी की अधिकारियों से लिखित रूप में प्रार्थना पत्र भी दिए गए लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया। सचिव रजनीश कुमार से गांव के लोगों ने जब शिकायत की तो उन्होंने कहा कि कार्य योजना का पैसा आ चुका है
जल्द ही कार्य कराया जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया और ना ही प्रधान ने कोई भी कार्य करने के लिए कहा। जिस तरह लोग गंदगी में जी रहे हैं इसी तरह हमारा भी मौका आएगा तो हम लोग प्रधान को आने वाले चुनाव में मुंह देखकर पहचानेंगे और मुंह तोड़ चुनाव में जवाब देंगे।
क्या कहना है ग्राम वासियों का—-
संदीप कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय से भी कई बार शिकायत की तहसील अलीगंज में मंगल दिवस में जाकर के कई बार शिकायत की लेकिन सब शिकायत हवा हवाई हो गई। कोई भी कार्य नहीं किया गया। हम ग्रामीण तो सिर्फ नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
मनीराम कठेरिया का कहना है कि बरसों से जर्जर खड़ंजा उखडा पड़ा है और नालियों में गंदा पानी भरा हुआ है पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे आने-जाने वाले लोगों को गंदे व बदबूदार पानी में होकर निकलने पर मजबूर है कई वर्षों से आस लगाए बैठे हैं कि गांव में कुछ विकास कार्य होगा। लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।
ग्राम प्रधान उपेंद्र सिंह का कहना है कि ग्राम कुढा की आबादी लगभग ढाई से तीन हजार है। तालाब की तरफ रास्ता खराब है नाली को ऊंचा कर दिया गया जिससे नीचे वाला पानी रुक गया और वह बीच में जाने लगा। यह बजट कार्य योजना में शामिल नहीं था। ईट, गिट्टी, मोहर्रम पड़ी है जल्दी काम सुचारू रूप से होगा नाली का ढाई लाख इन्वेस्टमेंट बना है।
बीडीओ अलीगंज गोपाल गोयल ने बताया कि अखबार और ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है सचिव को निरीक्षण के लिए भेजा है संबंधित कागज निकलवा कर देखते हैं गत वर्षो में कितना रुपए आया और क्या कार्य कराया है। मैं खुद जाकर देखा हूं नोटिस भी जारी किए जाएंगे ग्राम प्रधान और सचिव को। वही एडीओ पंचायत से जानकारी कर सत्यापन कराऊंगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश