पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है घटना– पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी बाजार में मचा हड़कम्प।
अलीगंज। अलीगंज में दिन दहाड़े आधा दर्जन से अधिक लोगो ने एक युवक को सरिया लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इस घटना को देख बाजार में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर पहुँची अलीगंज पुलिस ने घटना स्थल पर जानकारी ली घयाल युवक को सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया गया। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के मोहल्ला बाल किशन निवासी महेश पुत्र रामनाथ जो प्रेस का कार्य करता है।
कस्वे में बनी अम्बेडकर मूर्ति के पास यह घटना घटित हुई।घयाल युवक महेश ने बताया कि कुलदीप अमन अभिषेक सहित अन्य लोगो ने मेरे साथ मारपीट कर दी। उन लोगों के हाथों में डंडे सरिया से मेरे को मारा। घटना को आसपास के लोगो ने बचाने का प्रयास किया।
लेकिन विफल रहे। मारपीट कर घयाल अवस्था में छोड़ कर फरार हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने घयाल को अलीगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत गमृभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया ।खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नही आयी थी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश