जिला प्रशासन से निवेदन है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ाया जाए : अमित अग्रवाल

जमशेदपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति रिलीज कर कहा कि 10 दिनों तक गर्मी कम नहीं होने वाला है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को आगे बढाने का फैसला लिया गया हैं, इन राज्यों में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली थी लेकिन प्रचंड गर्मी और लू के कारण अभी स्कूलों को बंद रखा गया है,

तेलंगाना में भी भीषण गर्मी जारी हैं, इसलिए शैक्षणिक अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए यह कदम उठाया हैं। हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में 1 जुलाई को स्कूल खुलने का दिन निर्धारित किया गया है। लेकिन यह भी अभी संभावित है। वहीं आपको बता दें कि यूपी में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 46 के पार पहुंच गया है,

गर्मी के प्रकोप से लोगों की मौत हो रही हैं। जिला प्रशासन झारखंड सरकार से आग्रह हैं की स्कूलों की गर्मी छुट्टियों को आगे बढ़ाया जाए। जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने कहा की 12 जून से सीबीएसई स्कूल खुल रही है गर्मी की बढ़ती प्रकोप से बच्चे को बचाने के लिए सभी विद्यालय को 10 से 12 दिनों तक बंद करने के लिए जिला प्रशासन झारखंड सरकार से आग्रह करता हुं की जल्द से जल्द इस बाबत आदेश जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *