-
बैठक के माध्यम से थाना प्रभारी ने अराजक तत्वों को दिया कड़ा संदेश फैलाई अराजकता तो होगी कड़ी कार्यवाही
-
कई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान धर्मगुरु समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में थाना सुजौली परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने कारीकोट मेला को लेकर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की मेले में अगर अराजकता फैलाई जाती है
तो अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही 17 तारीख को पड़ने वाले बकरीद पर्व को लेकर भी धर्म गुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने बैठक की और आपसी विचार विमर्श किया
इस दौरान कारीकोट मंदिर के महंत विनोद मिश्रा ,सूर्यकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान चफरिया अजीज, धर्मगुरु मुबारक हुसैन, जर्रार खान और गुड्डू यादव, ब्रह्मा यादव, महिपाल यादव, इमरान रजा, वीरेंद्र सिंह, माखनलाल सरवन,छोटेलाल, उपनिरीक्षक सुरेंद्र बौद्ध ,शुभनाथ यादव,रामाशकंर यादव, मारकंडे मिश्रा ,रवि यादव, काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण और पत्रकार बंधु मौजूद रहे