जमशेदपुर : पुनीत जीवन संस्था की ओर से रविवार को फादर्स डे के अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। जिसमें प्रचंड गर्मी के बावजूद न सिर्फ शहर बल्कि पंचायत क्षेत्र से भी लोग रक्तदान के लिए शिविर में पहुंचे। यहां शिविर में कुल 41 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
शिविर में संस्था की अध्यक्ष मंजू कुमारी , पूर्व पार्षद किशोर यादव , रवि शंकर , राकेश चौधरी , दुर्गेश कुमार , दीपक कुमार , बिंदु चौधरी , रूबी शर्मा , निर्भय कुमार , अंकित ओझा , दीपक कुमार सिंह , अमन केशरी ,मंटू कुमार , धर्मेन्द्र रजक , प्रीतम सिंह , विनीत कुमार शर्मा, ज्योति प्रकाश , प्रदीप कुमार , शशि कुमार , आनंद प्रकाश , अर्चना , विकाश दीप , सुधीर कुमार सिंह , सौरभ सुमन , राहुल कुमार , अमन कुमार आदि उपस्थित थे।
शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष मंजू कुमारी ने सभी रक्तदाताओं, ब्लड बैंक के तकनीकी सहायकों एवं चिकित्सा पदाधिकारी के प्रति शिविर के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त की। गौरतलब हो कि संस्था लगातार रक्तदान शिविर करते आ रही है। इस बार संस्था का दसवां रक्तदान शिविर था।