नवयुग समाचार/आनन्द तिवारी
बिठूर, कानपुर: रोजगार सेवक संघ की जिलाध्यक्ष रंजना सिंह के द्वारा बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा से मिलकर रोजगार सेवको के बकाया मानदेय भुगतान करवाने की अपील की गई।
रंजना सिंह के द्वारा बताया गया कि कानपुर के 10 ब्लॉक में रोजगार सेवक ग्राम पंचायत में आज 16 साल से बराबर कार्यरत हैं जिनके द्वारा मनरेगा के तहत ग्रामीणो को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही साथ चुनाव ड्यूटी राशन ड्यूटी एवं सरकार के द्वारा जनहित में जारी की गई योजनाओं को हर लाभार्थी तक ईमानदारी से पहुंचाने का भी कार्य करते हैं।
इतना करने के बावजूद भी आज उनका 2 साल से मानदेय बकाया है जिससे सभी रोजगार सेवक भुखमरी की कगार पर हैं।
आए दिन रोजगार सेवक आत्महत्या कर रहे हैं इस बात को सुनते ही विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी को लेटर पैड पर लिखकर कानपुर नगर के सभी रोजगार सेवकों का बकाया भुगतान करने का आग्रह किया। विधायक जी द्वारा रोजगार सेवक संघ की जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया गया।