पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया विशेष किशोर पुलिस इकाई/मानव तस्करी विरोधी इकाई की मासिक समन्वय बैठक ।

नवयुग समाचार

बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा बालकों के संरक्षण एवम् मानव तस्करी के रोकथाम के लिए दिनाँक 19.06.2024 को पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU)/ मानव तस्करी विरोधी थाना (AHTU) के प्रभारी व जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी से वार्ता कर J.J. act 2015 के अनुपालन की समीक्षा की गयी। बाल संरक्षण में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आने वाली विधिक व अन्य व्यावहारिक समस्याओ, बाल अपचारी की आयु निर्धारण व अन्य कार्यवाही में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

किसी नाबालिग बालक/बालिका की फोटो समाचार पत्र में न प्रेषित किया जाए, न ही रात्रि में उन्हें थाने पर रोका जाय, गुमशुदा/अपहरण के मामले को Track the missing child Portal पर अनिवार्य रूप से फीड किया जाये। बालश्रम करने वाले, भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को चिन्हित करके एनजीओ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए । ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है यदि ऐसे बालक श्रम करते हुए पाए जाते है तो एनजीओ के माध्यम से उनके समुचित पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

बालकों का किसी प्रकार का उत्पीड़न व बाल विवाह अपराध है। प्रभारी ए.एच.टी.यू./बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एनजीओ टीम के साथ गाँव क्षेत्र में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करें । जनपद बहराइच भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है, सीमा से मानव तस्करी न हो इसके लिए एएचटीयू प्रभारी, SSB, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एनजीओ टीम निरंतर बार्डर क्षेत्र के गाँव में भ्रमण कर सतर्क दृष्टि रखकर लोगों को जागरूक करें ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बालक के सर्वोत्तम हित के लिए जे0जे0 एक्ट 2015 व अन्य दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।

उपरोक्त बैठक/कार्यशाला में यूनीसेफ से श्री अनिल कुमार द्विवेदी, स्वस्थ्य विभाग से डॉ अमर सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष सीडब्लूसी, बेसिक शिक्षा विभाग से श्री रणजीत कुमार व अमीर, मानव सेवा संस्थान से अर्जुन कुमार, वन स्टाप सेन्टर प्रभारी रचना कटियार, एक्शन एड से रतन कुमार मिश्रा, प्रथम संस्था बलरामपुर से आशा सिंह व राकेश चौबे, ASI बृजेश कमार गुप्त आरपीएफ बहराइच, विकास यादव थानाध्यक्ष जीआरपी बहराइच व मोहिनी सिंह AHTU, 42 वी वाहिनी SSB बहराइच तथा जनपद के सभी थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी /कर्म0गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *