–सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान, नाला निर्माण की उठी मांग
नाला निर्माण पूरा नही होने से उत्पन्न हुई समस्या
संतकबीरनगर।नगर पंचायत धर्मसिहवा वार्ड नम्बर 11 छिबरा पूर्वी में शुक्रवार को सड़क पर जल-जमाव होने के कारण वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन ।
नगर पंचायत धर्मसिहवा के वार्ड 11 छिबरा पूर्वी में सड़क पर जल जमाव होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं । वार्डवासी वसीअहमद ,शिवमूरत , तीरथ , मुस्ताक ,अशोक गौड़ , मंजू, फेकनी देवी आदि का कहना कि वार्ड में नाला निर्माण का कार्य चल रहा था लेकिन ठेकेदारद्वारा आधा अधूरा नाला निर्माण किया गया है ।जिससे यह समस्या उत्पन्न होरही है। वार्ड के लोगों का कहना है कि गोविन्द निषाद के घर से गोबड़ौड़ी गढ्ढे तक नाला निर्माण होना था । लेकिन शैलेन्द्र प्रजापति के घर से इस्तियाक के खेत तक ही नाला निर्माण कार्य हुआ है। गोबिन्द के घर से शैलेन्द्र प्रजापति के घर तक खुदाई करके आधा अधूरा नाला छोड़ दिया गया है।आए दिन इस जलजमाव से दुर्घटना का शिकार भी होते रहते है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।नाला निर्माणको पुनः बनाने की उठी मांग । समस्या का समाधान नही किया गया तो कलेक्ट्रेट का किया जाएगा घेराव ।
इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी आशुतोष ओझा ने बताया कि मामले की जानकारी नही है समस्या का समाधान किया जाएगा ।