रांची : एमकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो एक जिंदगी यूट्यूब पर रिलीज किया गया।गायिका प्रिया गोराई की मधुर आवाज और हर्ष उपाध्याय के संगीत से सजी गीत का ऑडियो कर्णप्रिय हैं।
वहीं बॉबी कुमार व इशिका सिंह के अभिनय और जैगर सिंह के निर्देशन में खूबसूरत लोकेशन में वीडियो को फिल्माया गया हैं।हर्ष ने बताया कि एक जिंदगी बेहद ही मनोरंजक म्यूजिक वीडियो हैं।जो उम्मीद हैं कि दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।म्यूजिक वीडियो के गीतकार एमके दिलीप ,कैमरामैन रवि साहू हैं।