हैंडपंप में मोटर के सहारे उतरा करंट, नहाते समय चपेट में आया युवक
संतकबीरनगर।महुली थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी 20 वर्षीय युवक की करंट के चपेट में आने से मौ/त हो गई। युवक को मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं कस्बे में मातम का माहौल छा गया। ग्राम महुली निवासी 21 वर्षीय मो आमिर पुत्र मो फिरोज सोमवार की दोपहर घर की पहली मंजिल पर लगे हैंडपंप पर नहा रहा था। बताया जाता है कि निचले तल पर लगा टुल्लू पम्प उक्त हैंडपंप से जुड़ा हुआ था। नहाते समय मृतक आमिर ने जैसे ही हैंडपंप को हाथ लगाया बुरी तरह हैंडपंप से चिपक गया।