◾राजस्थान से सुरेश नेमीवाल, उत्तरप्रदेश से मनीष कुमार सिंह एवं गौहर अनवर को मिली जिम्मेदारी।
नई दिल्ली। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय द्वारा राजस्थान से संगठन के सक्रिय पत्रकार साथी सुरेश नेमीवाल तथा उत्तर प्रदेश से मनीष कुमार सिंह एवं गौहर अनवर को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) में सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया है। राजस्थान के सीकर जनपद के दांतारामगढ़ से सुरेश नेमीवाल को सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर स्थानीय पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है। सुरेश नेमीवाल ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की उपाधि भी ली है।पत्रकार सुरेश नेमीवाल ने भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को पुर्ण निष्ठा ओर जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के हित में रखते हुए मजबुती प्रदान करेंगे।