दुकान खाली करने को लेकर किराएदार और मालिक के बीच हुआ विवाद

अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में किरायेदार और मालिक के बीच विवाद हो गया। जहां मौके पर पुलिस ने पहुंचकर विवाद को शांत कराया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के गांधी मूर्ति चौराहे स्थित बर्तन की दुकान है जहां किरायेदार दुकान खाली न करने को लेकर किरायेदार और मालिक के बीच विवाद हो गया। पूरा मामला यह है कि निशांत गुप्ता उर्फ नीटू ने 2012 में रामकिशन गुप्ता से दुकान किराए पर ली थी जिसमें निशांत गुप्ता ने बर्तन का काम डाला।

2022 में दुकान मालिक रामकृष्ण गुप्ता की मृत्यु हो गई। रामकृष्ण गुप्ता की तीन पुत्रियां आरती गुप्ता, पूजा गुप्ता और उपासना गुप्ता है। पिता के देहांत के बाद तीनों लड़कियों को निशांत गुप्ता दुकान का किराया देता आ रहा था।

किसी आवश्यक कार्य से तीनों लड़कियों ने निशांत गुप्ता से दुकान खाली करने के लिए कहा। लेकिन निशांत गुप्ता ने दुकान खाली करने से मना कर दिया। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी की गई। जब तीनों लड़कियों को लगा कि यह अब दुकान खाली नहीं करेगा तो वह तीनों जाकर दुकान पर बैठ गई और ताले डाल दिए। जिससे और ज्यादा विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना अलीगंज पुलिस ने दुकान को बंद रखते हुए दोनों पक्षो को आपस समझौता करने के लिए कहा। बरहाल दोनों पक्षों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *