हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले दो वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार व आला कत्ल बरामद

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी व वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा राहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मय उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा

दिनांक 29.06.2024 को हिस्सा बटवारा की बात को लेकर जमुना प्रसाद पुत्र स्व0 कन्हैया लाल दुबे नि0 बघमरवा दा0 दौलतपुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को सिर पर डण्डा मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबंध में थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 312/2024 धारा 302/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु जगह जगह दबिश दी जा रही थी

दिनांक 30.06.2024 को समय 21.10 बजे नामजद अभियुक्त 01. अनुप कुमार दुबे पुत्र अम्बर लाल दुबे उम्र 40 वर्ष 02. प्रमोद कुमार दुबे पुत्र रामआधार दुबे उम्र 45 वर्ष निवासीगण शिवरामपुर तेलयानी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर बघमरवा मोड़ रूपईडीहा के पास चाय की दुकान से बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल यूकेलिप्टस का डण्डा जो शिवरामपुर तेलयानी हाजी अनवर के भट्टे की जमीन के पास लगे कास के घने पौधो के बीच में छिपाकर रखा गया था को बरामद किया गया । गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्तगण को थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर आज पेशी हेतु जिला न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *