अभाविप के परिसर चलो अभियान के निमित्त संचालित रथ यात्रा का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

अभाविप के परिसर चलो रथ यात्रा का जिले में हुआ स्वागत

परिसरों में छात्रों की संख्या को पुनर्स्थापित करना ही रथयात्रा का उद्देश्य: माधवेन्द्र

संतकबीरनगर।विद्यार्थियों की उपस्थिति दर परिसरों में लगातार कम हो रही है इसको लेकर विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक गोरक्ष प्रांत के समस्त 17 संगठनात्मक जिलों में रथयात्रा के द्वारा “परिसर चलो अभियान चलाएगी। रथ यात्रा हरैया से प्रारम्भ होकर बस्ती होते हुए कल देर शाम सन्त कबीर नगर पहुँची। जहां पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने सरैया बाईपास पर रथ यात्रा का स्वागत किया। जिला कार्यालय पर रात्रि विश्राम के बाद आज
रथ यात्रा मेंहदावल के लिए रवाना हुई जहाँ पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया तत्पश्चात नगर में रथ यात्रा का भ्रमण हुआ। स्वागत के दौरान प्रांत अध्यक्ष डा० राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। हम राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शैक्षिक परिवार की अवधारणा पर दृढ़ विश्वास रखकर संस्कारित छात्र शक्ति का निर्माण कर देश समाज में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों में अपनी भूमिका पूर्ण कर रहे है। इन्हीं सैद्धांतिक भूमिका के साथ परिषद 1949 से निरंतर अपना कार्य कर रही है। प्रांत सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा, कि वर्तमान में परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हो रही है जो अत्यंत ही चिंताजनक विषय है, जिसका कारण कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन, बेतरतीब बढ़ती फीस वृद्धि, शिक्षकों की कमी एवं शिक्षा का व्यवसायीकरण है। परिसरों के प्रति विद्यार्थियों की घटती रुचि उनके सर्वांगीण विकास में बाधक बन रही है। इसलिए अभाविप ने परिसर चलो रथ यात्रा का शुभारंभ किया है। जिससे विद्यार्थियों का विश्वास परिसरों पर बढ़े और वे परिसरों के तरफ पुनः प्रस्थान करें। परिसरों को पुनः जीवंत बनाने एवं परिसर संस्कृति विकसित करने हेतु अभाविप द्वारा संचालित रथ यात्रा एक अनूठा प्रयास है। रथ यात्रा के संयोजक अर्पित कसौधन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के इस अभियान से यह प्रयास किया जाएगा कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों के साथ जो अन्य हितधारक हैं उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित कर परिसर को जीवंतता का केन्द्र बनाया जा सके। रथ यात्रा के सह संयोजक चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा, कक्षाओं का अव्यवस्थित होना भारत के भविष्य के लिए चिंताजनक है। विद्यार्थी परिषद रथयात्रा के द्वारा ‘परिसर चलो अभियान’ के माध्यम से छात्रों को जागरूक कर, विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दे रही। विद्यार्थी परिषद सदैव रचनात्मक कार्य करती हैं।समाज का उत्थान विद्यार्थियों के द्वारा ही किया जा सकता है। विद्यार्थी परिषद का कार्य प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों व कार्यक्रमों के माध्यम से होता है। शिक्षण संस्थानों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति चिंताजनक है। नव नियुक्त जिला संयोजक अम्बेश पाण्डेय ने कहा कि परिसर चलो अभियान को लेकर चल रही रथ यात्रा के माध्यम से परिसरों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रान्त एस.एफ.एस सह संयोजक मारुति नंदन ने कहा कि अभाविप द्वारा चलाये जा रहे रथ यात्रा से निश्चित रूप परिसरों में बढ़ेगी संख्या। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री आलोक मिश्रा, पूर्व जिला संयोजक रवि शंकर सिंह, कृपाचार्य पाण्डेय, मेंहदावल नगर मंत्री राज प्रसून , देव प्रसून ,अविनाश , मनीष जायसवाल, देवराज, आदर्श, उपेंद्र सिंह , अंकुश गुप्ता, विश्वजीत गोस्वामी, रितेश श्रीवास्तव, अभ्युदय तिवारी, सूरज राजभर, अमन, सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!