▪️ पुस्तक तैयार करने में 22 लेखकों का योगदान,जल्द होगा विमोचन।
रिपोर्ट- एम०जमील कुरैशी
संवाददाता
बहराइच – बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकोरामोड़ में तैनात बतौर अंश०शिक्षिका एवं लेखिका शमा परवीन की प्रसिद्ध पुस्तकें हकीकी ईश्क, रोशनी, परवीन की कहानियां, खुबसूरत बाल कहानिया, इल्म की शमा,बेशिसाब, लाजवाब, चोरनी, छल, रेशमी, यादें सहित अनेक पुस्तकें एमेजॉन पर उपलब्ध होने से वह कई बार विश्व पुस्तक मेला में बेस्ट सेलर के रूप में सम्मानित हुई हैं।
पहली बार शमा फाऊंडेशन के बैनर तले डायरेक्टर शमा परवीन संपादकीय रोल निभा रही हैं, जिसमें नए-पुराने 22 लेखकों एवं कवियों की रचनाओं को एक साथ मिला कर साझा संकलन पुस्तक का नाम अंशिका दिया है,जिसका भव्य विमोचन शमा फाऊंडेशन के कार्यक्रम में जल्द होगा।
यह अंशिका पुस्तक को तैयार करने में विभिन्न लेखकों,रचनाकारों में सुधा पांडेय, डॉ.प्रतिभा जयपुर,सगीर अहमद, मोहम्मद जमील कुरैशी, जिमी, नीलम कुमारी, अंशिका शर्मा ,अंशिका रस्तोगी,गीता गंगवार,अजीत मौर्या,अभिषेक भारती,तारीक बहराइची,राम जी इटावा, यास्मीन, नवल कुमार,दीपक, मनस्वी,पूरन लाल चौधरी,राधा शर्मा, सीमा राव, उषा सिंह ने अंशिका साझा संकलन पुस्तक में भाग लिया है। इस पुस्तक के लिए देश विदेश से प्रसिद्ध व्यक्तियों ने शुभकामना संदेश दिया है।
जनपद बहराइच से नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सदर विधायक अनुपमा जयसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी तजवापुर, खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर धर्मेंद्र कुमार पाल, प्रबंधक पायनियर स्कूल आसिफ किरमानी,बहुप्रतीभा फाउंडेशन नेपाल से आनंद गिरि, लंदन से परीन सोमानी मिस इंडिया सहित अनेक बुलंद हस्तियां शामिल हैं।