अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही में अव्वल कानपुर के डीसीपी विजय ढुल, कई शातिर गिरफ्तार

सभी घटनाओं के सटीक खुलासे के साथ ही पश्चिमी सर्किल में लगातार जारी अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला

– कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी विजय ढुल ने पश्चिमी सर्कल में किया चौकी प्रभारियों में फेरबदल ,10 दरोगा हुए प्रभावित

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां जनहित के मद्दे नजर कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के मामले में पश्चिमी सर्किल भी अव्वल चल रही है। इस बीच अपराधियों पर पहले से और भी ज्यादा शिकंजा करने के साथ ही कानून और शांति व्यवस्था को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए
पश्चिमी सर्किल के 10 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है , जिसमें विश्वविद्यालय, पनकी रोड, नवशील धाम, एमआईजी, चकरपुर, सीढ़ी इटारा और बिनौर चौकी प्रभावित हुई है।

कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही को और प्रभावी बनाने के लिए ,जिस पश्चिमी सर्किल में चौकी प्रभारियों में फेर बदल किया गया है। उस पश्चिमी पुलिस की कमान आजकल अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित देश प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ और इमानदार आईपीएस अधिकारियों में से एक तेजतर्रार, व्यवहार कुशल, कठोर परिश्रमी जुझारू आईपीएस विजय ढुल के हाथ में है। उनकी कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा पीड़ितों की हर संभव सहायता के साथ ही नौकरी के अब तक के कार्यकाल में अनेक शातिरों सबक सिखाने में भी सफल हो चुकी है।

पश्चिमी सर्किल में हुई अब तक की लगभग छोटी बड़ी सभी घटनाओं का सटीक खुलासा करवाने में पूर्ण रूप से सफल रहने वाले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के आई पी एस विजय ढुल कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ और पीड़ितों के हित में अपने कर्तव्य का पालन सदैव निष्ठा और ईमानदारी के साथ ही करते हैं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक यही नहीं यूपी की पुलिस सेवा में आने के बाद उनके अब तक के कार्यकाल के विवेचन से यह भी साबित होता है कि हालात चाहे जैसे रहे हों लेकिन निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा वाले सरल और शालीन स्वभाव के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले लोकहित में अपनी धुन के पक्के जुझारू आई पी एस विजय दुल ने अपनी कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ समझौता आज तक नहीं किया।

फिलहाल उनकी नेतृत्व कुशलता जहां आम जनता में भारी राहत का कारण बनी हुई है। वहीं अपराधी अराजक तत्वों में जबरदस्त भय भी है ,क्योंकि उन्हें या तो जेल जाना पड़ रहा है, या फिर क्षेत्र छोड़ना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *