जब किसी जानवर का साथी बिछुड़ जाता है तो वह उस दिन चारा नहीं खाता है. जबकि 84 लाख योनियों में श्रेष्ठ मानव, आदमी की मृत्यु पर हलुवा-पूड़ी खाकर शोक मनाने का ढोंग रचता है.इससे बढ़कर निन्दनीय कोई दूसरा कृत्य हो नहीं सकता…
बंद करो मृत्युभोज की कुप्रथा !
ये हर समाज के लिए घातक है।
✍️ आकाश मिश्र (ओम जी)