उपरोक्त बातें आज झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने आज हेमंत सोरेन का विश्वास मत हासिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कही l
इन्होंने आगे कहा की झारखंड मंत्रिमंडल में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी देकर सामजिक न्याय के नीतियों को मजबूती प्रदान किया गया है खासकर मंत्रिमंडल में दलित समाज से बैजनाथ राम को भागीदारी देकर दलित समाज के साथ न्याय किया है हेमंत सोरेन ने जिसके लिए उन्हें दलित समाज की ओर से साधुवाद l
विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि झंझावातों एवं बीजेपी के षडयंत्र ने हेमंत सोरेन को मजबूती प्रदान किया है और ऐसा उम्मीद है की वे चार वर्षो के कार्यो को विधान सभा के चुनाव आने से पूर्व सभी वादों को पूरा करने में सफल होंगे और झारखंड में एक नया इतिहास रचने का कार्य करेंगे ।
विजय शंकर नायक ने आगे कहा की अब हेमंत सोरेन को फुल एक्सन मोड मे आ जाना चाहिए और जनता के बुनियादी सवालो को हल करने की दिशा मे नौकरशाही रुपी घोड़े को चाबुक मार कर उसके गति को स्पीड देना चाहिए ताकि जल्द-से-जल्द इसका परिणाम सकरात्मक आ सके ।