बहराइच
थाना कैसरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोनारी में दिनांक 08.07.2024 की रात्रि घटित हत्या की घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया
जहाँ पर मौजूद जनपद स्तरीय फॉरेन्सिक टीम/ फील्ड यूनिट से घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करवाते हुये मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कराकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु निर्देशित गया, साथ ही मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरगंज राजनाथ सिंह एवं स्वाट प्रभारी को घटना का जल्द से जल्द अनावरण कर दोषियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये गये ।