सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाला 01 नफर अभियुक्त मय चोरी के कैमरा के साथ गिरफ्तार

बहराइच

दिनांक 14.07.24 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक थाम एवं वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस बल द्वारा 01 नफर अभियुक्त मोनू

पुत्र गया प्रसाद निवासी दसईपुरवा शिव नगर कालोनी थाना को० देहात जनपद बहराइच उम्र करीब 30 वर्ष को पुलिस लाइन तिराहा से मय चोरी का एक अदद कैमरा Secureye 4G wifi Dome Camera जिसका सीरियल नं0- SN 202309101884 के साथ समय 12.00 बजे गिरफ्तार कर आगन्तुक/आवेदक साकेत कुमार प्रजापति पुत्र गौरी शंकर प्रजापति निवासी डिगिहा थाना दरगाह शरीफ बहराइच

की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-362/24 धारा-379/411 भा०द०वि० पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मोनू को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *