25 को मनाया जाएगा मतदाता दिवस

लालचन्द्र मद्धेशिया

संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया है कि दिनांक 25 जनवरी, 2023 को 13वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “Nothing Like Voting | Vote for Sure” है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाताओं छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाए। शैक्षिक संस्थानों में कला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, श्लोगन प्रतियोगिता तथा संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जाए। छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में समझाया जाए। शैक्षिक संस्थानों में गीत “मैं भारत हूं” को डाउनलोड कर सुनाया जाए तथा अन्य क्रियाकलापों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली जाए जिसमें स्काउट गाईड एवं एन० सी० सी० कैडेट का सक्रिय सहयोग लिया जाए।

उक्त के क्रम में उन्होंने सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने शैक्षिक संस्थानों में दिनांक 25 जनवरी, 2023 को 13वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए आयोजित कार्यक्रम से सम्बन्धित विस्तृत आख्या एवं फोटोग्राफ्स विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *